Menu
blogid : 6048 postid : 582700

राखी का त्यौहार….. अनमोल रिश्ता !

Hum bhi kuch kahen....
Hum bhi kuch kahen....
  • 96 Posts
  • 1910 Comments

जिसका था हमें कब से इन्तजार

आ गया है देखो राखी का पावन त्यौहार

क्या हीरे-मोती का मोल क्या सोने-चाँदी का

इक धागे से बंधा भाई-बहन का अनमोल प्यार

कच्चे धागे की इस डोर से बंधा हर भाई

बहन की रक्षा के लिए न्यौछावर करदे अपनी जान

ऐसे रिश्ते ही हैं भारतीय संस्कृति की पहचान

कृष्ण ने भी इसी रिश्ते की खातिर चीर बढाकर

कौरवौं की सभा में रखा था द्रौपदी का मान

मुस्लिम हुमायूँ ने भी मेवाड़ की रक्षा कर फर्ज निभाया

मेवाड़ की हिन्दू रानी कर्मवती ने जो उसे अपना भाई बनाया

हिन्दू- मुस्लिम का ख्याल किये बिना हुमायूँ चला आया

मेवाड़ के मुस्किल वक्त में कर्मवती के प्रति अपना भाई धर्म निभाया

ऐसे प्रसंगों ने इस रिश्ते का और भी मान बढाया

बहन-भाई के प्यार और सम्मान को दुगना कर दिखाया

हर बहन अपने भाई की दुआ सलामती माँगें जहाँ

भाई ने भी वहाँ जान पर खेलकर राखी का कर्ज निभाया


प्रवीन मलिक ………..

जागरण परिवार के सभी सदस्यों को रक्षाबन्धन की हार्दिक शुभकामनायें !!!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to jlsinghCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh